Beatiful sayari

Image
झूठ कहते हैं लोग की दिल से निकली आवाज़ दिल तक जाती है मगर हमने तो अकसर ऐसी आवाजों को राहों में दम तोड़ते देखा है ।

सलाम

मेरा ये सलाम,उन लोगों के लिए हैं,
जो खुद तनिक से दर्द पर तड़प जाते हैं,
किन्तु किसी जानवर का गोश्त बड़े मजे से खाते हैं,
जो उन बेजबान की कराहट और दर्द से बेपरवाह हैं,
और जिनका जीवन सिर्फ शौक़ पूर्ति के लिए ही हैं।
मेरा ये सलाम, उन मनचलों के लिए हैं,
जो खुद तो एक छोटे से व्यंग से ही तिलमिला उठते हैं,
किन्तु किसी राह चलती लड़की पर फबतीं बड़ी आसानी से कसते हैं,
उनकी भावनाओं को तोड़,चैन तब ही पाते हैं,
जब ये महसूस करा दे कि उसने शायद बाहर कदम रख कोई गुनाह किया है।
मेरा ये सलाम,हमारी इस नव पीढ़ी के उन युवाओं के लिए है,
जिनके लिए खूबसूरती के मायने सिर्फ दमकते व सजावटी चेहरे से है,
जिनके लिए व्यक्तित्व सिर्फ पहनावा व बोलने का तरीका ही है,
जिनके लिए दोस्ती के मायने सिर्फ कोरे दिखावे तक ही सीमित है,
जिनके लिए सिर्फ नकली मुखौटे पहने चेहरे और पैसा ही दुनिया है।

मेरा ये सलाम,उन दहेज लोभीयों के लिए है,
जिनकी दहेज माँगते वक्त जुबान जरा सी भी नहीं अटकती है,
किन्तु जब स्वयं दहेज देने की बारी आती है,
तब हमारे समाज में फैली दहेज प्रथा की निन्दा शुरु कर देते हैं,
कैसे भूल जाते हैं कि वे खुद ही इस कुप्रथा को बढ़ाने वाले दानव हैं।

मेरा ये सलाम,उन भ्रष्टाचारियों के लिए है,
जो समाज में इसके खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं,
किन्तु किसी पद पर पहुँच रिश्वत लेने से परहेज नहीं करते हैं,
तब उनकी दोहरी मानसिकता अपना रंग दिखाती है,
उनका उच्च पद प्राप्त करने का मकसद सिर्फ ऊपरी कमाई ही होता है।
मेरा ये सलाम,उन ठेकेदारों के लिए है,
जो समाज को खुद के हिसाब से चलाने का ठेका लेते हैं,
किन्तु स्वयं इन बंदिशों का पालन नहीं करते हैं,
जिनका मकसद किसी को खुशी ना मिलने तक है,
कैसे भूल जाते हैं कि वो खुदा नहीं,बल्कि उस खुदा के बनाये खिलौने हैं।
मेरा ये सलाम,उन क़ातिलों के लिए है,
जिन्होंने परदे के पीछे ना जाने कितनी कोख में पल रही बेटियों को मारा है,
और आज वही लोग बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे है,
वही आज बेटा और बेटी एक समान की सीख दे रहे हैं,
भई वाह!कितनी बखूबी खुद के पापों पर परदा डाल रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जिंदगी ...थक गई हूँ मैं।

उल्फ़त

आज का सवेरा